क्रिकेट न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें - 29 अक्टूबर, 2018

Enter caption

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 224 रनों से हराया, रोहित शर्मा-अम्बाती रायडू ने जड़ा बेहतरीन शतक

भारत ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा के 162 और अम्बाती रायडू के 100 रनों की बदौलत 377/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के मामले में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। साथ ही भारत की भारत में यह सबसे बड़ी जीत भी है।

भारत vs वेस्टइंडीज: चौथे वनडे में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया। यह रनों के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी और भारत में सबसे बड़ी जीत है। भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ (257 रन) है। भारत में इससे पहले भारत की रनों में मामले में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 190 रन (vs न्यूजीलैंड, 2016, विशाखापट्टनम) था।

India vs West Indies: चौथे वन-डे में भारत की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

India vs West Indies: रोहित शर्मा के 21वें वन-डे शतक के बाद ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Enter caption

PAKvAUS: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में 33 रनों से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शादाब खान को मैन ऑफ द मैच और 3 मैच में 163 रन बनाने वाले बाबर आजम को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

ICC टी20 रैंकिंग: बाबर आज़म नए नंबर एक बल्लेबाज, गेंदबाजों के टॉप 10 में बड़े बदलाव

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज और श्रीलंका-इंग्लैंड एकमात्र टी20 के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 136 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे बाबर आज़म बल्लेबाजी में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में राशिद खान और ऑलराउंडरों में ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर बरकरार हैं।

PAKvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान

सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), फखर ज़मान, शोएब मलिक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफ़ीज़, साहिबज़ादा फरहान, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, हसन अली, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी और वाक़स महमूद।

क्रिकेट न्यूज़: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अनकैप्ड एजाज पटेल न्यूजीलैंड टीम में शामिल

पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार से होने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में अनकैप्ड स्पिनर एजाज पटेल को शामिल किया है। पाकिस्तान ए के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए सीरीज में एजाज पटेल ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी और इसका उन्हें इनाम मिला है।

Enter caption

आईपीएल 2019: ब्रैड हॉज की जगह माइक हेसन बने किंग्स इलेवन पंजाब के कोच

किंग्स इलेवन पंजाब ने ब्रैड हॉज की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को अपना नया कोच नियुक्त किया है। माइक हेसन 2 साल तक किंग्स इलवेन पंजाब के कोच रहेंगे। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा को गिरफ्तार किया गया

श्रीलंका के 1996 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान और मौजूदा सरकार में पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा को गिरफ्तार किया गया है। कोलम्बो में उनके सुरक्षा गार्ड ने एक राजनीतिक समझौते के दौरान रणतुंगा का बचाव करने के लिए गोली चलाई थी। यह घटना रविवार को हुई थी। कोलम्बो क्राइम डिविजन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications