IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने नाम में कर सकती है बदलाव
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के अगले सीजन से पहले अपने नाम में बदलाव कर सकती है। बुधवार को उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना नाम चेंज कर लिया है।इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी आरसीबी का नाम बदल दिया गया है। इससे पता चलता है कि आरसीबी अपना नाम बदलने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने नाम में बैंगलोर की बेंगलुरु करेगी।
आईसीसी वनडे रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह पहले स्थान से खिसके, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जबरदस्त फायदा
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं, लेकिन गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर चले गए हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला और इसका उन्हें जबरदस्त नुकसान हुआ।
इशांत शर्मा 14-15 फरवरी को देंगे अपना फिटनेस टेस्ट
आपको बता दें कि इशांत शर्मा को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोट लग गई थी और उस वक्त उनकी चोट को देखते हुए कहा जा रहा था कि वो न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे। लेकिन जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ तो उसमें इशांत शर्मा को शामिल किया गया। हालांकि टीम का ऐलान करते वक्त बताया कि इशांत अगर फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे तभी न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अब 14-15 फरवरी को उनका फिटनेस टेस्ट है और देखना है कि वो इसे पास कर पाते हैं या नहीं।
कोहनी की चोट के कारण ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डार्सी शॉर्ट का नाम घोषित किया गया है।बिग बैश लीग टूर्नामेंट के दौरान मैक्सवेल को बाएँ हाथ की कोहनी में चोट से जूझते हुए देखा गया था।
Womens T20I Tri-Series: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को 11 रन से हराकर टूर्नामेंट जीता
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने भारतीय महिला टीम को 11 रन से हराकर ख़िताब जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बीस ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारत की पूरी टीम 20 ओवर खेलकर 144 रन पर ऑल आउट हो गई और 11 रन से मैच हार गई।
बांग्लादेश ने ठुकराया पाकिस्तान में डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने की पेशकश अस्वीकार कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीबी को दूसरे टेस्ट मैच को डे-नाईट के रूप में खेलने का प्रस्ताव दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नजमुल चौधरी ने कहा कि वे फ़िलहाल पाकिस्तान में डे-नाईट टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की हुई घोषणा
जो रूट, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, जो डेनली, बेन फोक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच मैथ्यू पर्किंसन, ओली पोप, डोमिनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान
एंडी बैलबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, केविन ओ ब्रायन, ब्वॉयड रैनकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, गैरी विल्सन और क्रेग यंग।