क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 2 सितम्बर 2020

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

ENG vs Pak - तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 190 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट खोकर 185 रन ही बना पाई। मोहम्मद हफीज को उनकी एक और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज में सबसे ज्यादा रन (155) बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

आईपीएल 2020 - जोश फिलिप का बड़ा बयान, कहा जब आरसीबी ने मुझे नीलामी में चुना था तो मैं हैरान रह गया था

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप ने आईपीएल में चुने जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2020 की नीलामी में जब आरसीबी ने उनका चयन किया था तो वो हैरान रह गए थे। जोश फिलिप ने कहा कि उन्हें ये तो पता था कि उनके लिए बोली लग सकती है लेकिन ये नहीं पता था कि आरसीबी उनमें इतनी दिलचस्पी दिखाएगी।

मैं सीएसके कैम्प से वापस जुड़ सकता हूँ - सुरेश रैना

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ वापस जुड़ने के संकेत दिए हैं। सुरेश रैना ने खुद इस तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि शायद आप मुझे वापस चेन्नई सुपरकिंग्स कैम्प में देख लो। टीम के मालिक एन श्रीनिवासन के बयान पर भी सुरेश रैना ने कहा कि वह पिता तुल्य हैं और उन्हें मेरे वापस आने का कारण पता नहीं था।

मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, लसिथ मलिंगा आईपीएल से बाहर

मुंबई इंडियंस की टीम में इस साल लसिथ मलिंगा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को शामिल किया गया है। मुम्बई इंडियंस ने अपनी वेबसाईट पर इस बारे में जानकारी देते हुआ कहा कि लसिथ मलिंगा निजी कारणों से इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह अबुधाबी में मुंबई इंडियंस से ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन जुड़ेंगे।

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

चर्चाओं में रहने वाले शोएब अख्तर ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के बारे में बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि मैं विराट कोहली की तारीफ क्यों नहीं कर सकता। पाकिस्तान में उनकी आलोचना होने के बाद शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी विराट कोहली के नजदीक भी नहीं है। अच्छे खिलाड़ी की तारीफ मैं क्यों नहीं कर सकता।

रणजी ट्रॉफी में खेल चुके पूर्व क्रिकेटर की दर्दनाक मौत

रणजी ट्रॉफी में खेल चुके एक पूर्व क्रिकेटर की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। महराष्ट्र के शेखर गावली इगतपुरी में सेल्फी लेते समय फिसलकर गहरी खाई मर गिर गए। रणजी ट्रॉफी में ट्रॉफी में वह मुंबई से खेल चुके थे और अंडर 23 टीम के फिटनेस ट्रेनर भी थे। घटना एक सितम्बर शाम की बताई जा रही है। मुंबई के इस पूर्व रणजी खिलाड़ी का शव बुधवार को मिला है।

केन विलियमसन को आईपीएल में कोरोना वायरस का डर

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने वाले हैं। केन विलियमसन 2016 सीजन की चैंपियन रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम का अहम हिस्सा हैं। केन विलियमसन 04 सितंबर को न्यूजीलैंड से यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए निकल सकते हैं। हालांकि, केन विलियमसन का कहना है कि कोरोना मामलों के कारण उनके मन में थोड़ा सा डर है।

मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, लसिथ मलिंगा आईपीएल से बाहर

मुंबई इंडियंस की टीम में इस साल लसिथ मलिंगा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को शामिल किया गया है। मुम्बई इंडियंस ने अपनी वेबसाईट पर इस बारे में जानकारी देते हुआ कहा कि लसिथ मलिंगा निजी कारणों से इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह अबुधाबी में मुंबई इंडियंस से ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन जुड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications