आईपीएल 2020 का पांचवां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को अबुधाबी में खेला जाएगा। केकेआर इस सीजन में पहली बार मैदान पर उतरेगी। वहीँ मुंबई इंडियंस का यह दूसरा मुकाबला होगा। पहले मैच में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस की कोशिश जीत के साथ लय में आने की होगी, वहीँ केकेआर की टीम पहली बार मैदान पर उतरकर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने का प्रयास करेगी।
हालांकि दोनों टीमों के पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन गेंदबाजी में केकेआर के पास सुनील नारेन और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर हैं जो पलड़ा थोड़ा भारी करते हैं। स्पिन विभाग में मुंबई के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। इस आर्टिकल में मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है।
टीमें
कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, मनिमारन सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बेंटन, प्रवीण ताम्बे और निखिल नायक।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
सम्भावित एकादश
कोलकाता नाइटराइडर्स
सुनील नारेन, शुभमन गिल, ओइन मॉर्गन,दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सिद्धार्थ लाड, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, प्रसिद्द कृष्णा, शिवम मावी/कमलेश नागरकोटी।
मुंबई इंडियंस
क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह ट्रेंट बोल्ट।
मैच डिटेल
कोलकाता नाइटराइडर्स vs मुंबई इंडियंस, मैच 5
23 सितम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट पर
शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी
पिच रिपोर्ट
अबुधाबी में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी। स्पिनर मैच के बीच में कमाल दिखा सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने पर ही जीत मिल सकती है। पिछले मैच की तरह इस बार भी ओस से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को लक्ष्य हासिल करने में आसानी रहेगी। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय सही कहा जा सकता है।
KKR vs MI IPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ओइन मॉर्गन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नितीश राणा, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, कुलदीप यादव।
कप्तान- रोहित शर्मा, उपकप्तान- ओइन मॉर्गन
Fantasy Suggestion #2:
दिनेश कार्तिक, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ओइन मॉर्गन। शुभमन गिल, सुनील नारेन, क्रुणाल पांड्या, नितीश राणा, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, राहुल चाहर।
कप्तान- ओइन मॉर्गन, उपकप्तान- क्रुणाल पांड्या