अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सीना स्मैकडाउन में आकर शिंस्के नाकामुरा को फास्टलेन में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात यह भी है कि वो नाकामुरा को उनके मेनिया शॉट के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इससे वो खुद को चैंपियनशिप सीन में वापस ला सकते हैं और क्या पता वो रिकॉर्ड 17वीं बार WWE चैंपियन बन जाए।
WWE ने एलिमिनेशन चैंबर मैच को लेकर शर्त रखी थी कि जो भी सुपरस्टार इस चैंबर मैच को जीतेगा, उसका सामना रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रोमन रेंस ने चैंबर मैच के आखिर में स्ट्रोमैन को एलिमिनेट कर जीत हासिल की। इसके साथ ही तय हो गया कि रैसलमेनिया में लैसनर और रोमन रेंस की भिड़ंत होगी।
भारत में प्रोफेशनल रैसलिंग खासकर WWE के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। फैंस WWE को दिलों जान से चाहते हैं और उससे जुड़ी खबरें पढ़ते हैं। WWE और सोनी नेटवर्क ने भारतीय रैसलिंग फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अब भारत में इंग्लिश के साथ-साथ हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन का हिंदी में भी प्रसारण होगा। फैंस हिंदी कमेंट्री के जरिए WWE का हर हफ्ते आनंद ले पाएंगे। आज से ही इस चीज़ की शुरुआत की गई है।
रोमन रेंस ने हाल ही में हुआ एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर लगातार चौथे साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की की, जहां उनका सामना ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। रॉ में रेंस ने लैसनर के ऊपर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा और यहां तक कि उन्हें गाली तक दी।
पिछले डेढ़ दशक की बात करें तो जॉन सीना यकीनन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। सीना एक ऐसा नाम है, जिसने WWE रिंग के अंदर और बाहर कंपनी को कामयाबी पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीना के लिए साल 2018 अच्छा नहीं रहा है। पहले वो रॉयल रम्बल मैच में हारे और उसके बाद उन्हें एलिमिनेशन चैंबर में हार का सामना करना पड़ा। कई सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब सीना के पास रैसलमेनिया के लिए कोई काम नहीं है।
WWE में मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। रोमन रेंस ने एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी को देखने के लिए ब्रॉक लैसनर के पुराने UFC के दुश्मन मौजूद थे।
WWE NXT सुपरस्टार जॉनी गार्गानो का WWE फ्यूचर अनिश्चितता में पड़ गया है। गार्गानो को एंड्रैंड सिएन अल्मास के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मैच की शर्त थी कि अगर गार्गानो इस मैच को हार जाते हैं, तो उन्हें कंपनी छोड़कर जानी पड़ेगी।
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में जिस तरह से रोंडा राउजी ने ट्रिपल एच को टेबल के ऊपर पटका था, उसके बाद भले ही स्टेफनी मैकमैहन ने रोंडा को थप्पड़ मारा हो। हालांकि उस सैगमेंट के बाद यह साफ हो गई थी कि यह कहानी इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी और फैंस को अभी भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है।
इस हफ्ते रॉ में आईसी चैंपियन द मिज को दो सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पहले सैथ रॉलिंस ने उन्हें मात दी, उसके एकदम बाद उनका मैच पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर के खिलाफ हुआ और उसमें भी उन्हें हार ही नसीब हुई। दरअसल रॉ में द मिज ने कहा था कि वो रैसलमेनिया 34 में आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करके इसे सबसे बड़ा टाइटल बनाएंगे। हालांकि जिस तरह से उन्हें दो हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद उनके सामने अब एक नहीं बल्कि दो उम्मीदवार सामने आ गए हैं।
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में जब रोंडा राउजी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान ट्रिपल एच को टेबल के ऊपर पटका था, तो हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि स्टेफनी मैकमैहन ने जब रोंडा राउजी को थप्पड़ मारा, तो फैंस एक साथ चैंट करने लगे। रिंग में जब इतना एक्शन हो रहा था, तो दर्शकों के बीच में लड़ाई हो रही थी और पुलिस ने एक फैन को गिरफ्तार भी कर लिया।
जब से कर्ट एंगल ने WWE में वापसी की है तभी से अफवाहें थी कि रैसलमेनिया 34 पर कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच का मैच होने वाला है। अब लग रहा है कि ये भविष्यवाणी सच हो रही है। इस स्टोरीलाइन के बीज तो बो दिए गए है लेकिन क्या आगे नया मोड आता है ये देखना काफी रोमांचक होगा।
जॉन सीना कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन इस बार रॉ के दौरान उन्होंने बड़ा एलान किया और खुद को एक फेलियर बताया। दरअसल, रैसलमेनिया के लिए सीना स्टोरीलाइन तलाश रहे थे, लेकिन पहले उन्हें रॉयल रंबल में हार का सामना करना पड़ा फिर उन्हें एलिमिनेशन चैंबर में मुंह की खानी पड़ी।
इस हफ्ते विमेंस की रॉयल रंबल विजेता असुका ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को कोई जवाब नहीं दिया लेकिन ब्लिस ने असुका का काफी मजाक बनाया। हालांकि अपने ऊपर हुए मजाक का असुका ने बदला लिया और ब्लिस पर अटैक किया लेकिन नाया जैक्स वहां पहुंच गई। अब असुका का मैच अगले हफ्ते होने वाला है।