विश्व कप का छठा मैच मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत का स्वाद चख लिया है,वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड की टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार है। टीम के पास जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के रूप में सबसे अच्छी सलामी जोड़ी मौजूद है, जबकि मध्यक्रम में जो रूट, इयोन मॉर्गन जैसे सुलझे हुए बल्लेबाज हैं। टीम में ऑलराउंडर की भरमार है, यही कारण है कि इंग्लैंड इस विश्व कप में मजबूत नजर आ रही है। पिछले मैच में बेन स्टोक्स ने 89 रनों की पारी खेली थी। खेल के तीनों विभागों में उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया था। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर अपनी गति और आक्रामकता से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है। पिछले कुछ समय से टीम का बल्लेबाजी क्रम बाबर आज़म पर निर्भर रहा है। उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज निरन्तरता नहीं दिखा पाया है। यही उनकी परेशानी का कारण रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद आमिर ने अच्छी गेंदबाजी की थी,जो कि पाकिस्तानी टीम के लिए इकलौती सकारात्मक बात रही है। टीम के लगातार गिरते प्रदर्शन पर अब टीम प्रबंधन को मंथन करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: AFG vs AUS मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
इंग्लैंड:जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।
पाकिस्तान:इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, सरफराज अहमद(कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज/शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर का मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है। दोंनो ही खिलाड़ियों का फैंटेसी टीम में चयन उपयुक्त रहेगा।
बल्लेबाज-जो रूट, जेसन रॉय,बाबर आज़म और फखर जमान उपयोगी बल्लेबाज हैं। निश्चित ही इनके चयन से फैंटेसी टीम मजबूत बनेगी।
ऑलराउंडर-बेन स्टोक्स ने पिछले मैच में ऑलराउंड खेल दिखाया था। मोइन अली और उनका चयन फैंटेसी टीम के लिए सही रहेगा।
गेंदबाज-पिछले मैच में मोहम्मद आमिर ने अच्छी गेंदबाजी की थी। इनके अलावा जोफ्रा आर्चर और हसन अली पर दांव खेला जा सकता है।
कप्तान-जेसन रॉय, उपकप्तान-बाबर आज़म।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।