WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 1 मई, 2019

Enter caption

WWE को लगा बड़ा झटका, SmackDown के चैंपियन ने छोड़ा टाइटल

Ad

हार्डी बॉयज ने हाल में द उसोज़ को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था। इस मैच के बाद से हार्डी बॉयज लाइव टीवी से दूर चल रहे थे। इस दौरान रिपोर्ट्स में कहा गया था जैफ हार्डी लाइव एक इवेंट के दौरान चोटिल हो गए हैं, इसी वजह से टैग टीम चैंपियन इस समय लाइव टीवी पर नज़र नहीं आ रहे हैं। वहीं हार्डी बॉयज ने स्मैकडाउन लाइव ने मैट हार्डी ने अपने भाई की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया हैं।


WWE न्यूज़: Money in the Bank मेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट

स्मैकडाउन लाइव के शो में मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू को लेकर आगे की स्टोरीलाइन देखने को मिली। रॉ में इस बार मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा लेने वाले रैसलर्स के नाम की घोषणा की थी गई थी। वहीं स्मैकडाउन ने भी मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा लेने वाले स्मैकडाउन रैसलर्स के नाम की घोषणा कर दी है।


WWE न्यूज़: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने लिया MMA से संन्यास

ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। उसके बाद वो WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं, मगर इसके बाद उनकी UFC में वापसी की ख़बरें ज़ोर पकड़ने लगी थी।ESPN की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉक लैसनर ने MMA में वापसी न करने का निर्णय लिया है। यानी उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया है।


WWE न्यूज़: SmackDown में ऑफ एयर होने के बाद डबल चैंपियन बैकी लिंच ने क्या किया?

स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद डबल चैंपियन बैकी लिंच "क्वीन" शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ स्मैकडाउन लाइव विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आईं। बैकी लिंच इस मैच में शार्लेट फ्लेयर को हराने में कामयाब हुईं। स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड को कोलंबस, ओहायो के स्कोटेनस्टेन सेंटर से प्रसारित किया गया। स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान बैकी लिंच और बेली का मैच हुआ। इस मैच में "द मैन" बैकी लिंच ने बेली को अपने सबमिशन मूव के जरिये टैप करने पर मजबूर कर दिया। इस मैच को जीतकर बैकी रिंग में जश्न मनाना शुरू ही किया था कि तभी शार्लेट फ्लेयर ने पीछे से बैकी और बेली पर हमला बोल दिया।


WWE न्यूज़: विंस मैकमैहन के बड़े ऑफर को द रिवाइवल ने ठुकराया?

WWE की प्रसिद्ध टीम 'द रिवाइवल' को कंपनी ने 5 साल की बड़ी डील ऑफर की हैं। दोनों ही रैसलर्स को लगातार 5 सालों के लिए काम करने पर हर साल लगभग 5 लाख डॉलर (3.47 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे जो अपने आप मे काफी ज्यादा बड़ी रकम है।


WWE न्यूज़: Money in the Bank विमेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट

मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में स्मैकडाउन लाइव में भी इस बार आगे की स्टोरीलाइन देखने को मिली। रॉ में इस बार विमेंस मनी इन द बैंक मैच के लिए विमेंस रैसलर के नाम की घोषणा कर दी गई थी। वहीं स्मैकडाउन लाइव में भी इस मैच के लिए बाकि के स्टार्स की घोषणा कर दी गई है।


WWE न्यूज़: Raw के कारण कंपनी को हुआ बहुत बड़ा नुकसान

WWE लगातार चौतरफा मुसीबतों में घिरती जा रही है। पहले AEW, अब दूसरी ओर से रॉ का आयोजन NBA प्लेऑफ के साथ प्रदर्शित होना WWE के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हुआ है। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप धड़ाम से नीचे आ गिरी है। पिछले सप्ताह रॉ की औसतन व्यूअरशिप 2.37 मिलियन थी। परन्तु इस बार ये केवल 2.16 मिलियन रह गई। तीन घंटे के शो की शुरुआत तो ठीक तरीके से हुई, लेकिन तीसरे घंटे में व्यूअरशिप का स्तर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच गया था।


यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ के WWE से जाने की बड़ी वजह का खुलासा किया

WWE सुपरस्टार और शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज़ अब कंपनी का हिस्सा नहीं होंगे। डीन एम्ब्रोज़ ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। इससे साफ है कि डीन अब WWE के बाहर अपना करियर तलाश करेंगे। हाल ही में 'शील्ड' के दूसरे मेंबर सैथ रॉलिंस ने TalkSport's Alex McCarthy को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर डीन एम्ब्रोज़ WWE छोड़कर क्यों जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ के भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयास पर जवाब दिया।


दिग्गज कर्ट एंगल ने WWE में अपने नए रोल पर खुलासा किया

कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया 35 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ा। हालाकिं कर्ट एंगल अपने फेयरवेल मैच में कॉर्बिन को हरा नहीं पाए। ऐसा लग रहा है कि कर्ट एंगल अब नए रोल में WWE में दिखाई देने वाले हैं।हाल ही में दिए इंटरव्यू में एंगल ने खुलासा किया कि आगे कंपनी में उनका क्या रोल होने वाला है। कर्ट एंगल ने साल 2017 में मंडे नाइट रॉ के नए जनरल मैनेजर के तौर पर WWE में वापसी की थी। हालाकिं कुछ समय बाद उन्हें जनरल मैनेजर के पद से हटा दिया गया।


WWE न्यूज़: डीन एम्ब्रोज ने नए नाम के साथ ट्विटर पर वीडियो डालकर रैसलिंग जगत को चौंकाया

हम सब जानते है कि डीन एम्ब्रोज़ ने अपना नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करने के बाद WWE को छोड़ दिया था। एम्ब्रोज़ का WWE के साथ अप्रैल 2019 के अंत तक का कॉन्टैक्ट था, जिसके बाद 1 मई से वह एक फ्री एजेंट बन गए है।


WWE न्यूज: WWE में ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया

रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर हार गए थे। तब से लेकर लगातार उनके फ्यूचर को लेकर बातचीत चल रही है। रैसलमेनिया 35 मे मैच खत्म होने के बाद लैसनर वहां से चले गए थे और उन्होंने UFC को लेकर बातचीत की।


WWE न्यूज: सैथ रॉलिंस ने एजे स्टाइल्स को दी चुनौती

मनी इन द बैंक 2019 के लिए सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स अपनी कमर कस रहे हैं। सैथ रॉलिंस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। इस हफ्ते रॉ में एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के बीच हाथापाई हुई थी।


WWE न्यूज: WWE में गोल्डबर्ग की वापसी की तारीख का एलान

WWE ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि सऊदी अरब में 7 जून 2019 को अगला शो होने जा रहा हैं। WWE ने सऊदी अरब के साथ 10 साल के एक डील साइन की है। पिछले साल भी हमें यहां पर दो इवेंट देखने को मिले थे। WWE कई सारे बड़े रैसलर्स के नाम उनकी इस वेबसाइट पर दिखा रही है जो इस इवेंट में आने वाले हैं। इसमें एक सबसे बड़ा नाम गोल्डबर्ग का हैं। ये खबर सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications