एजे स्टाइल्स WWE रोस्टर के शायद एकलौते ऐसे सुपरस्टार होंगे, जिनसे कोई ही नफरत करता है। 2016 में डैब्यू के बाद से द फिनोमिनल वन ने शानदार काम किया है और उन्होंने जिस भी सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ा है, उसे बेहद तगड़ा बना दिया। फास्टलेन पीपीवी में एजे स्टाइल्स ने 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ कामयाबी के साथ अपने खिताब का बचाव किया और अब रैसलमेनिया में उनका सामना शिंस्के नाकामुरा के साथ होगा।
फास्टलेन पीपीवी में बॉबी रूड को हराकर नए यूएस चैंपियन बनते ही रैंडी ऑर्टन ने एक बड़ा कारनामा किया और वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 10वें सुपरस्टार बने। रैंडी ऑर्टन अपने करियर में अबतक सभी चैंपियनशिप जीत चुके थे, लेकिन यूएस चैंपियनशिप उन्होंने आजतक अपने नाम नहीं की थी। हालांकि आखिरकार उन्होंने यह कारनामा भी अपने नाम कर ही लिया।
स्मैकडाउन के फास्टलेन पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला बॉबी रूड के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए था। बॉबी रूड अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। ये मैच काफी शानदार रहा। वैसे भी रैंडी ऑर्टन जिस मैच में होते है वो मैच फैंस को काफी पसंद आता हैं । लेकिन फैंस की खुशी दोगुनी तब हो गई जब इस मैच को जीतकर रैंडी ऑर्टन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। एक शानदार आरकेओ देकर उन्होंने इस मैच को खत्म कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने अपने इतने लंबे करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती हैं। वो अब ग्रैंडस्लैम विजेता भी बन गए है।
वो कहते है ना कि पुराने दुश्मनों को कभी नहीं भुलना चाहिए क्योंकि वो लौट कर फिर आते है। ऐसा ही कुछ अब चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ होने जा रहा है। एजे स्टाइल्स इस वक्त WWE के चैंपियन है जिनका मैच ग्रैंड स्टेज यानी रैसलमेनिया 34 पर होने वाला है। एजे स्टाइल्स का पुराना दुश्मन कोई और नहीं शिंस्के नाकामुरा है।
WWE रैसलमेनिया 34 में होने वाले लगभग ज्यादातर मैचों की तस्वीर सामने आ चुकी है। फैंस को करीब-करीब अंदाजा हो गया है कि उनके फेवरेट रैसलर का किसके साथ मेनिया में मैच होगा। फास्टलेन में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना, केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर को मात देकर अपने टाइटल का बचाव किया। इसके बाद तय हो गया है कि एजे स्टाइल्स का सामना नाकामुरा के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।
रैसलमेनिया में जाने के लिए जॉन सीना को फास्टलेन के
WWE चैंपियनशिप मैच में जीत हासिल करनी थी लेकिन 16 बार के चैंपियन सीना ऐसा करने में नाकाम रहे। इस मैच के आखिर में स्टाइल्स ने केविन ओवंस को फिनोमिनल फोरआर्म मारकर उन्हें पिन किया और कामयाबी के साथ टाइटल का बचाव किया। स्टाइल्स मैच जीतने के बाद टाइटल को दोनों हाथों में उठाए हुए थे, तो वहीं सीना रिंग के कोने में बैठे बेहद ही मायूस नजर आ रहे थे।
फास्टलेन पीपीवी में हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद रैसलमेनिया 34 के लिए ब्लॉकबस्टर मैच का एलान हुआ। जी हां ऐतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल मैच विनर असुका ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए एलान किया कि वो रैसलमेनिया 34 में चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करेंगी।
सोशल मीडिया के दौर में फैंस के लिए अपने चाहने वालों की जिंदगी में जानना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं रहा है। ऐसा ही कुछ WWE सुपरस्टार्स के लिए भी कहा जाता है। इस समय ज्यादातर रैसलर्स सोशल मीडिया में एक्टिव हैं और वो अपने निजी जिंदगी में हो रही दिनभर की खबरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
Wrestling Observer के डेव मैल्टजर ने हाल ही में कहा था कि रैसलमेनिया में अगर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को हार जाते हैं, तो वो स्मैकडाउन को छोड़कर रॉ में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा उनकी जगह सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अब मैल्टजर ने शिंस्के नाकामुरा के अगले प्रतिद्वंदी के बारे में भी बात की।
फास्टलेन पीपीवी में रैंडी ऑर्टन ने बड़ा कारनामा किया और बॉबी रूड को हराकर जैसे ही उन्होंने यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया, वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 10वें सुपरस्टार बन गए। रैंडी ऑर्टन ने इस मुकाम को हासिल करने वाली लिस्ट में द मिज, एडी गुरेरो, क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल, बिग शो, डीन एंब्रोज, रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को जॉइन किया।
Published 12 Mar 2018, 20:09 IST