WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 12 मार्च 2018

जॉन सीना का 17वीं बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ने के बाद एजे स्टाइल्स की बड़ी प्रतिक्रिया

एजे स्टाइल्स WWE रोस्टर के शायद एकलौते ऐसे सुपरस्टार होंगे, जिनसे कोई ही नफरत करता है। 2016 में डैब्यू के बाद से द फिनोमिनल वन ने शानदार काम किया है और उन्होंने जिस भी सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ा है, उसे बेहद तगड़ा बना दिया। फास्टलेन पीपीवी में एजे स्टाइल्स ने 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ कामयाबी के साथ अपने खिताब का बचाव किया और अब रैसलमेनिया में उनका सामना शिंस्के नाकामुरा के साथ होगा।


Fastlane पीपीवी में रैंडी ऑर्टन ने किया बड़ा कारनामा, ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले बने 10वें सुपरस्टार

फास्टलेन पीपीवी में बॉबी रूड को हराकर नए यूएस चैंपियन बनते ही रैंडी ऑर्टन ने एक बड़ा कारनामा किया और वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 10वें सुपरस्टार बने। रैंडी ऑर्टन अपने करियर में अबतक सभी चैंपियनशिप जीत चुके थे, लेकिन यूएस चैंपियनशिप उन्होंने आजतक अपने नाम नहीं की थी। हालांकि आखिरकार उन्होंने यह कारनामा भी अपने नाम कर ही लिया।


रैंडी ऑर्टन के यूएस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने के बाद उनकी पत्नी ने क्या कहा?

स्मैकडाउन के फास्टलेन पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला बॉबी रूड के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए था। बॉबी रूड अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। ये मैच काफी शानदार रहा। वैसे भी रैंडी ऑर्टन जिस मैच में होते है वो मैच फैंस को काफी पसंद आता हैं । लेकिन फैंस की खुशी दोगुनी तब हो गई जब इस मैच को जीतकर रैंडी ऑर्टन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। एक शानदार आरकेओ देकर उन्होंने इस मैच को खत्म कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने अपने इतने लंबे करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती हैं। वो अब ग्रैंडस्लैम विजेता भी बन गए है।


WrestleMania में होगा एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का टाइटल मैच

वो कहते है ना कि पुराने दुश्मनों को कभी नहीं भुलना चाहिए क्योंकि वो लौट कर फिर आते है। ऐसा ही कुछ अब चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ होने जा रहा है। एजे स्टाइल्स इस वक्त WWE के चैंपियन है जिनका मैच ग्रैंड स्टेज यानी रैसलमेनिया 34 पर होने वाला है। एजे स्टाइल्स का पुराना दुश्मन कोई और नहीं शिंस्के नाकामुरा है।


एजे स्टाइल्स ने WrestleMania 34 के मेन इवेंट मैच को लेकर किया खुलासा

WWE रैसलमेनिया 34 में होने वाले लगभग ज्यादातर मैचों की तस्वीर सामने आ चुकी है। फैंस को करीब-करीब अंदाजा हो गया है कि उनके फेवरेट रैसलर का किसके साथ मेनिया में मैच होगा। फास्टलेन में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना, केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर को मात देकर अपने टाइटल का बचाव किया। इसके बाद तय हो गया है कि एजे स्टाइल्स का सामना नाकामुरा के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।


ऑफ एयर होने के बाद जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स के साथ क्या किया ?

रैसलमेनिया में जाने के लिए जॉन सीना को फास्टलेन के WWE चैंपियनशिप मैच में जीत हासिल करनी थी लेकिन 16 बार के चैंपियन सीना ऐसा करने में नाकाम रहे। इस मैच के आखिर में स्टाइल्स ने केविन ओवंस को फिनोमिनल फोरआर्म मारकर उन्हें पिन किया और कामयाबी के साथ टाइटल का बचाव किया। स्टाइल्स मैच जीतने के बाद टाइटल को दोनों हाथों में उठाए हुए थे, तो वहीं सीना रिंग के कोने में बैठे बेहद ही मायूस नजर आ रहे थे।


WrestleMania 34 के लिए शार्लेट vs असुका के मैच का एलान, एलेक्सा ब्लिस ने भी ली चुटकी

फास्टलेन पीपीवी में हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद रैसलमेनिया 34 के लिए ब्लॉकबस्टर मैच का एलान हुआ। जी हां ऐतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल मैच विनर असुका ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए एलान किया कि वो रैसलमेनिया 34 में चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करेंगी।


युवा रैसलर्स को सफल होने के लिए ब्रॉक लैसनर से काफी कुछ सीखना चाहिए: केविन सुलिवन

सोशल मीडिया के दौर में फैंस के लिए अपने चाहने वालों की जिंदगी में जानना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं रहा है। ऐसा ही कुछ WWE सुपरस्टार्स के लिए भी कहा जाता है। इस समय ज्यादातर रैसलर्स सोशल मीडिया में एक्टिव हैं और वो अपने निजी जिंदगी में हो रही दिनभर की खबरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।


WrestleMania 34 के बाद स्मैकडाउन लाइव में नजर आ सकते हैं सैथ रॉलिंस

Wrestling Observer के डेव मैल्टजर ने हाल ही में कहा था कि रैसलमेनिया में अगर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को हार जाते हैं, तो वो स्मैकडाउन को छोड़कर रॉ में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा उनकी जगह सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अब मैल्टजर ने शिंस्के नाकामुरा के अगले प्रतिद्वंदी के बारे में भी बात की।


ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने पर द मिज ने दी रैंडी ऑर्टन को बधाई, फिन बैलर के ऊपर भी निशाना साधा

फास्टलेन पीपीवी में रैंडी ऑर्टन ने बड़ा कारनामा किया और बॉबी रूड को हराकर जैसे ही उन्होंने यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया, वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 10वें सुपरस्टार बन गए। रैंडी ऑर्टन ने इस मुकाम को हासिल करने वाली लिस्ट में द मिज, एडी गुरेरो, क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल, बिग शो, डीन एंब्रोज, रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को जॉइन किया।


रैंडी ऑर्टन के यूएस चैंपियन बनने के बाद चैंपियनशिप बैल्ट में बदलाव किया गया

रैंडी ऑर्टन ने साल 2018 की शुरुआत बेहद धमाकेदार तरीके से की। उन्होंने फास्टलेन पीपीवी में बॉबी रूड को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की। रैंडी ने पहली बार ये चैंपियनशिप अपने नाम की। वो अब ग्रैंडस्लैम विजेता भी बन गए हैं। रैंडी ऑर्टन के चैंपियन बनने के बाद कई सुपरस्टार्स ने उन्हें बधाई भी दी। रैंडी ऑर्टन ने जब यूएस चैंपियनशिप जीती तो उस चैंपियनशिप पर दोनों तरफ बॉबी रूड के नाम की प्लेट्स लगी हुई थी क्योंकि बॉबी रूड अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे।

WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को गंभीर आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

जैफ हार्डी काफी महीनों से इंजरी के कारण रिंग से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी इंजरी थोड़ा बहुत सही हो गई है। फैंस उम्मीद जता रहे है कि रैसलमेनिया से पहले वो वापसी कर लेंगे। लेकिन इसकी उम्मीद अब कम दिखाई दे रही है। जैफ हार्डी के ऊपर एक आरोप लग गया है। जिस वजह से कंपनी में वापसी करने में उन्हें देर हो सकती हैं।

WWE दिग्गज और चैंपियन ने ब्रॉक लैसनर का मजाक बनाकर जमकर साधा निशाना

स्मैकडाउन के फास्टलेन पीपीवी काफी शानदार रहा। सभी सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप बैरन कॉर्बिन, जॉन सीना, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड की। ये मैच काफी शानदार रहा था। शो के शुरू होने से पहले बैकस्टेज पर सभी सुपरस्टार्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। लेकिन इन सब में खास प्रतिक्रिया दी सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने।

ब्लजिन ब्रदर्स के खतरनाक अटैक के बाद जेवियर वुड्स को हुई इंजरी

फास्टलेन में स्मैकडाउन टैग टीम मैच के लिए द उसोज का मुकाबला न्यू डे के साथ था। लेकिन ये मैच बेनतीजा रहा। हालांकि इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। द ब्लजिन ब्रदर्स ने आकर इस मैच के बीच में खलल डाल दिया। मैच का नतीज नहीं निकल पाया। इस प्रकार द उसोज ही स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन ही रहेंगे। ब्लजिन ब्रदर्स का यहां पर खतरनाक रूप देखने को मिला। ब्लजिन ब्रदर्स ने इस मैच में सबसे ज्यादा जेवियर वुड्स को निशाना बनाया। जिस कारण जेवियर वुड्स को इंजरी आ गई। WWE ने इस बात को कंफर्म किया कि उनकी स्पाइन में बुरी तरह चोट लग गई। WWE ने प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी।

Wrestlemania 34 के लिए SmackDown के कमिश्नर शेन मैकमैहन के मैच का एलान?

रैसलमेनिया 34 को लेकर बिल्डअप की जद्दोजहद शुरू हो गई हैं। स्मैकडाउन के शानदार पीपीवी में इसकी एक झलक देखने को मिली। मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक चैलेंज मैच हुआ। इसमें एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और जॉन सीना के खिलाफ ये टाइटल डिफेंड किया। काफी शानदार मैच ये रहा। और अंत में एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की। सभी की नजरें जॉन सीना पर थी लेकिन हुआ कुछ अगल ही। यहां रैसलमेनिया के लिए एक ट्रिपल थ्रैट मैच का बिल्डअप देखने को मिला। केविन ओवंस, सैमी जेन और शेन मैकमैहन।

WWE Fastlane पे-पर-व्यू में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का आखिरी पीपीवी खत्म हो चुका है। शो में 4 चैंपियनशिप के लिए मैच हुए थे, जिनमें से फैंस को सिर्फ 1 ही नया चैंपियन देखने को मिला। रैंडी ने बॉबी रूड को हराकर यूएस टाइटल जीता। शो के पहले मेन मैच में शिंस्के नाकामुरा और रुसेव के बीच मुकाबला हुआ। फैंस के लिए ये थोड़ी दुविधा का समय था, क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार फैंस के फेवरेट हैं। रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स से भिड़ने से पहले नाकामुरा ने जीत हासिल की।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications