WWE राउंडअप:सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस जलाया, लैसनर को लेकर बड़ी खबर

Enter caption

Ad

WWE Draft Part-2: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट रॉ के दौरान हुआ , जिसमें सुपरस्टार्स के ब्रांड की अदला-बदली हुई। ड्राफ्ट की शुरुआत फिर से चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने की। स्मैकडाउन में ड्राफ्ट के चार राउंड हुए थे जबकि इस बार 6 राउंड हुए।


WWE Draft के दौरान Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

डब्लू डब्लू ई (WWE) का ड्राफ्ट हो गया और रेड ब्रांड में आने वाले सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ गए हैं। काफी समय से चर्चा थी रोस्टर को बदला जाएगा जिसको अंदाज स्मैकडाउन के फॉक्स नेटवर्क पर आने के बाद किया।


WWE न्यूज: Crown Jewel में भिड़ंगे सैथ रॉलिंस और फीन्ड, मुकाबले में जोड़ी गई बड़ी शर्त

सैथ रॉलिंस और फीन्ड के बीच क्राउन ज्वेल में मुकाबला होने वाला है। इस मैच नें शर्त जोड़ते हुए इसको फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच बुक किया। इस मैच में सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। इस मैच ने शो को लेकर फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।


WWE न्यूज़: ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट साइन के दौरान 6 फुट 9 के टायसन फ्यूरी की हरकत पर हंसे फैंस

इस समय दुनिया भर के रेसलिंग फैंस की नजर डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा 31 अक्टूबर को सऊदी अरब में आयोजित होने वाले क्राउन ज्वेल पीपीवी पर है। इस पीपीवी के लिए कंपनी ने दो बड़े मैच की घोषणा कर दी है। इस पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना 'द जिप्सी किंग' के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्ध टायसन फ्यूरी से और ब्रॉक लैसनर का सामना UFC फाइटर केन वैलासकेज से होगा।


WWE न्यूज़: NXT के पूर्व चैंपियंस ने जीता Raw में बड़ा टाइटल

रॉ में इस आर ड्राफ्ट का दूसरा चरण हुआ। इस दौरान कई बड़े स्टार्स के ब्रांड लोगों के सामने आए हैं। वहीं शो में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वाइकिंग रेडर्स का सामना टैग टीम चैंपियंस रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर से हुआ। इन दोनों ही टीम ने एक सॉलिड मैच फैंस के सामने रखा था लेकिन अंत में इस मुकाबले में वाइकिंग रेडर्स ने जीत हासिल की और वो रॉ टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं।


WWE न्यूज़: ब्रॉक लैसनर को अपने दुश्मन से मिली जोरदार धमकी

डब्लू डब्लू ई के अगले पीपीवी क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच UFC में भी फाइट हो चुकी है।


WWE न्यूज़: 50 मैन बैटल रॉयल जीतने वाले सऊदी अरब के बड़े रेसलर के खिलाफ होगा सिजेरो का मुकाबला

31 अक्टूबर 2019 को डब्लू डब्लू ई (WWE) का बड़ा पीपीवी क्राउन ज्वेल आयोजित होने वाला है। यह इवेंट सऊदी अरब के रियाद शहर से सीधा प्रसारित होगा। कंपनी ने इस इवेंट के लिए एक और मैच की घोषणा कर दी है। दरअसल पूर्व रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन सिजेरो का मंसूर के खिलाफ मैच होने वाला है।


WWE न्यूज़: सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस जलाया

WWE ड्राफ्ट का दूसरा भाग इस हफ्ते रॉ में पूरा हो गया है। लेकिन शो की सबसे बड़ी हाईलाइट रहा सैथ रॉलिंस का ब्रे वायट के फायरफ्लाई फनहाउस पर हमला करना। शो की शुरुआत में ही रॉलिंस ने बता दिया था कि वह द फीन्ड के हमलों से तंग आ चुके हैं तो उन्होंने फैसला किया है कि वह अब उन्हें ढूंढ कर उन पर हमला करेंगे और अपने बुरे सपने का अंत करेंगे।


WWE न्यूज़: फायरफ्लाई फन हाउस जलाने के बाद सैथ रॉलिंस की प्रतिक्रिया सामने आई

इस हफ्ते की रॉ के एपिसोड को देख कर यह पता लग गया है कि फीन्ड और रॉलिंस के बीच की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। अभी इसमें बहुत कुछ बचा है। इस एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रे वायट के फायरफ्लाई फनहाउस पर हमला किया। इसके बाद रॉलिंस ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर ट्वीट करके ज़ाहिर की है।


WWE न्यूज: बॉबी लैश्ले ने अपने ड्रीम मैच के बारे में बात की

डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने हाल ही में स्पैन्डेक्स से बात की।उन्होंने बहुत सी चीज़ों के बारे में यहां पर बात की। उनमें से एक बात में उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ अपनी कुछ पुरानी मीटिंग के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि वह 50 साल के होने से पहले ब्रॉक लैसनर के साथ एक मुकाबला लड़ना चाहते हैं।


WWE न्यूज: सैथ राॅलिंस द्वारा खुद की फोटो जलाए जाने पर फिन बैलर की प्रतिक्रिया सामने आई

इस हफ्ते राॅ के एपिसोड के अंत में सैथ राॅलिंस ने ब्रे वायट का फायर फ्लाई फनहाउस जला दिया था। आग लगाने से पहले सैथ ने खुद की, मिक फोली और कर्ट एंगल की तस्वीर दीवार से निकालकर जमीन पर फेंक दी थी। हालांकि उन्होंने फिन बैलर, केन, सिस्टर एबीगेल और जैरी लॉलर की तस्वीर वहीं दीवार पर टंगी छोड़ दी। नतीजतन इन सुपरस्टार्स की तस्वीर आग में चपेट में आकर जल गई और जमीन पर गिर गई।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications