डीन एंब्रोज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले WWE के 8वें सुपरस्टार बने
आज हुए समरस्लैम पीपीवी में शील्ड के दो पूर्व मेंबर्स डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने शेमस और सिजेरो की जोड़ी को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हालांकि इस मैच में एंब्रोज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो WWE के इतिहास में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 8वें सुपरस्टार बने।
SummerSlam में नेओमी की हार का कारण सामने आया
आज हुए WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और नतालिया का रोमांचक मैच देखने को मिला। हालांकि नतीजा उम्मीद से अलग निकला और फैंस को जो देखना था शायद वैसा कुछ वो देख भी नहीं पाए। नतालिया ने ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन नेओमी को हराकर खिताब अपनी नाम किया।
हीथ स्लेटर ने ब्रॉक लैसनर को खुली चुनौती दी
पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर ने ट्वीट कर समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच के विनर ब्रॉक लैसनर को खुली चुनौती दी। अपने ट्वीट में स्लेटर ने लिखा कि जिंदर महल WWE चैंपियन हैं, ड्रू मैकइंटायर NXT चैंपियन, तो अब यूनिवर्सल चैंपियन को बचकर रहना होगा, क्योंकि वो आ रहे हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर के साथ हंटिंग की इच्छा जताई
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रौमैन का इंटरव्यू हाल ही में रौटे मुसिक ने लिया था और उस इंटरव्यू में स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ हंटिंग करना, आंद्रे द जाइंट के जैसे ड्रिंक करना और भी कई मुद्दों पर बात की।
फिन बैलर ने ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जताई
समरस्लैम पीपीवी के दौरान हुए प्रेस वार्ता में द डीमन किंग फिन बैलर ने इस बात का खुलासा किया कि वो आगे जाकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से भिड़ना चाहते हैं।
"WrestleMania में अंडरटेकर के साथ लड़ने का सपना मेरा अभी भी है"
WWE के अंदर अंडरटेकर को अपना आखिरी मैच लड़े हुए 4 महीने से ऊपर हो चुके हैं और अभी भी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक घोषण नहीं हुई है कि रोमन रेंस के खिलाफ हुआ मैच अंडरटेकर का आखिरी मैच था या नहीं। हालांकि इस बीच कई बड़े नामों ने आकर यह बात कही कि फैंस ने अभी तक द फिनम को आखिरी बार नहीं देखा है। कल यह बात WWE हॉल ऑफ फेमर और "मे यंग" क्लासिक टूर्नामेंट के अनाउंसर जिम रॉस ने कही थी, तो अब उसी बात को मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने भी दोहराया है।
WWE SummerSlam 2017 में जिंदर महल की जीत का असली कारण सामने आया
WWE समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा जीत के प्रबल दावेदार थे लेकिन जिंदर महल ने किसी तरह से अपने खिताब को डिफेंड कर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार आखिरी पलों में कुछ बदलाव हुए और जिंदर को जीत का दावेदार बनाया गया।
WWE SummerSlam 2017: सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
WWE समरस्लैम का शानदार पीपीवी फैंस को देखने को मिला। मेन इवेंट मैच फेटल 4वे मैच रहा। जबकि कई सारी चैंपियमशिप में बदलाव दिखा। हालांकि जिंदर महल के मैच को उतना पसंद नहीं किया जितना किया जाना था। वहीं रॉ के टैग टीम मैच में शील्ड का पहले जैसे जलवा देखने को मिला।
WWE Summerslam 2017: रॉ को मिले नए टैग टीम चैंपियंस
WWE समरस्लैम में जैसा फैंस ने सोचा था वैसा ही नजारा आखिरीकार उन्हें देखने को मिल गया। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस और सिजेरो ने डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस का सामना किया। मैच बाकी मुकाबलों से लंबा चला लेकिन फैंस ने भी इसे काफी पंसद किया। इसी के साथ रेड ब्रांड को नए टैग टीम चैंपियन भी मिले।
WWE SummerSlam 2017: सिर्फ कुछ सेकेंड्स में जीते रैंडी ऑर्टन
कई बार WWE के इवेंट्स में फैंस को कुछ ही देर के मैच देखने को मिलते है लेकिन समरस्लैम स्लैम में ऐसा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। हालांकि रैंडी ऑर्टन और रुसेव के मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सभी को इस मैच से ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन हैरान कर देने वाला नतीजा सामाने आया। WWE के पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने सिर्फ कुछ सेकेंड्स में मैच को जीतकर सभी को हैरान कर दिया।
SummerSlam के मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर को स्ट्रेचर पर क्यों ले जाया गया ?
आज समरस्लैम में वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था। समरस्लैम के मेन इवेंट में फैटल 4वे मैच था यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए। और इसके लिए आमने-सामने थे कंपनी के चार बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर। मैच की शुरूआत धमाकेदार हुई। ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस और समोआ जो को सुपलैक्स मारे लेकिन वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को नहीं मार पाए।
SummerSlam में WWE चैंपियन बनने के बाद जिंदर महल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई
भारतीय मूल के जिंदर महल को WWE में जलवा जारी है। मई से लगातार WWE चैंपियन रहने वाले जिंदर महल का सामना इस बार समरस्लैम में नाकामुरा के साथ था। और इस बार भी जिंदर महल ने उनको हराकर अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी। हालांकि इस बार भी सिंह ब्रदर्स ने थोड़ा बहुत मैच में दखलअंदाजी की। जिसका फायदा उठाकर जिंदर महल ने नाकामुरा को मैच में हरा दिया।